लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव?
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की संसदीय सीट वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देश में सियासत में उबाल आ गया है. तामाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के चयन में जुट गई हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आज राजधानी दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वैसे, काफी समय से इस बात को लेकर कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे. गंभीर सेना से जुड़े मुद्दे को लेकर हमेशा से संवेदनशील रहे हैं और वे ट्विटर के जरिये हमेशा अपने मन की बात कहते हैं.
बहरहाल, ख़बरें आ रही है कि गंभीर आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें लोकसभा का टिकट भी दे सकती हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की संसदीय सीट वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की पहली सूची में 20 राज्यों के 184 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी नेता जे.पी.नड्डा ने सूची जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मौजूदा संसदीय सीट वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से टिकट दिया गया है