लोकसभा चुनाव 2019: आतिशी के आरोप पर गौतम गंभीर का पलटवार, विजन होता तो आप नकारात्मक राजनीति नहीं करते
अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते उन्होंने कहा जब आपके पास कोई विजन नहीं है और बीते साढ़े चार साल में आपने कोई काम नहीं किया तो आप आरोप लगाने लगे. ऐसे मामलों की जांच करना चुनाव आयोग का काम है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए नेताओं के आरोप प्रत्यारोप जारी है. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को दावा किया था कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है. मामले में गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया आई है.
अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते उन्होंने कहा जब आपके पास कोई विजन नहीं है और बीते साढ़े चार साल में आपने कोई काम नहीं किया तो आप आरोप लगाने लगे. ऐसे मामलों की जांच करना चुनाव आयोग का काम है. अगर आपके पास कोई विजन होता तो आप ऐसी नकारात्मक राजनीति नहीं करते.
बता दें आतिशी ने आरोप लगाया था कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं. गौतम गंभीर दिल्ली में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गौतम गंभीर के नामांकन के बाद यह बात भी सामने आई थी कि वह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.