गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा चुनाव (Photo Credits: File Photo)

Gautam Buddh Nagar Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के डॉ. महेश शर्मा (Mahesh Sharma) वहीं महागठबंधन के तहत बसपा के सतबीर नागर (Satbir Nagar) मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

इस सीट पर 2014 लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने बीजेपी के लिए जीत का परचम लहराया था. जी हां 2014 लोकसभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा ने 5,99,702 (50.00%) मत प्राप्त किए थे. वहीं सपा के नरेन्द्र भाटी (Narendra Bhati) ने 3,19,490 (26.64%), बसपा के सतीश कुमार ने 1,98,237 (16.53%0), आप के किशन पाल सिंह (Kishan Pal Singh) ने 32,358 (2.70%), और कांग्रेस के रमेश चंद तोमर (Ramesh Chand Tomar) ने 12,727 (1.06%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कैराना संसदीय क्षेत्र से बीजेपी को सपा से मिलेगी कड़ी चुनौती

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) लोकसभा सीट के लिए इस बार भी बीजेपी ने पिछली बार के विजेता डॉ. महेश शर्मा (Mahesh Sharma) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की बात करें तो रमेश चंद तोमर (Ramesh Chand Tomar) के बजाय पार्टी ने इस बार डॉ. अरविंद कुमार सिंह (Dr. Arvind Kumar Singh) के उपर भरोसा जताया है, वहीं बसपा ने इस बार सतीश कुमार के बजाय इस बार सतबीर नागर (Satbir Nagar) को मैदान में उतारा है.