Winter Action Plan: खुले में नहीं जला सकते कूड़ा, प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान
सीएम ने विंटर एक्शन प्लान जारी किया है. उन्होंने कहा पूरी दिल्ली में 'एंटी-डस्ट कैम्पेन' चलाया जाएगा. वहीं खुले में कूड़ा जलाने की अनुमति नहीं होगी.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदषूण को लेकर सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नया प्लान बनाया है. शुक्रवार को प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी. सीएम ने विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) जारी किया है. उन्होंने कहा पूरी दिल्ली में 'एंटी-डस्ट कैम्पेन' (Anti-Dust Campaign) चलाया जायेगा. वहीं खुले में कूड़ा जलाने की अनुमति नहीं होगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा- पिछले कुछ सालों में दिल्लीवासियों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में काफ़ी कमी आई है. प्रदूषण के ख़िलाफ़ इस जंग में दिल्ली इस बार फिर से तैयार है और दिल्ली सरकार का “विंटर एक्शन प्लान” भी तैयार है. ये भी पढ़ें- दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए बांस के पौधे लगाए गए : उपराज्यपाल
दिल्ली की सड़कों पर धूल न हो इसके लिए 82 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें और 530 पानी छिड़काव मशीनें होंगी. साथ ही सर्दी के मौसम में दिल्ली की सड़कों पर 298 स्मॉग गन चलेंगी.
वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निपटा जाएगा. PUC सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी. 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल पुराने डीजल वाहनों की जांच की जाएगी.
इस साल फिर से पटाखों पर प्रतिबंध लगा है. ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 1 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे और 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी.
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में पेड़ों की संख्या में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सीएम ने कहा कि हमने पेड़ों के परिवहन की योजना बनाई है. फिलहाल दिल्ली में कोई थर्मल प्लांट नहीं है.