CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चौथे चरण के मतदान के साथ ही मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है. मुख्यमंत्री योगी सोमवार को यहां हैदरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Cm yogi | Photo- ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने कहा है कि चौथे चरण के मतदान के साथ ही मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है. मुख्यमंत्री योगी सोमवार को यहां हैदरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यहां पार्टी प्रत्याशी राजरानी रावत के लिए जनता से वोट की अपील की, उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले.

उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका इतिहास घोटालों का रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिना चेहरा और जाति देखे सबको विकास की योजनाओं से लाभान्वित किया गया. सीएम योगी ने कहा कि हैदरगढ़ भाजपा के हृदय में बसता है. लोकसभा चुनाव का चौथा चरण चल रहा है। देश के 10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोगों में इसको लेकर उत्साह है. पूरे देश में तीसरे चरण की मोदी लहर अब चौथे चरण में सुनामी बनने की ओर अग्रसर है.

सीएम ने कहा कि 'फिर एक बार मोदी सरकार' का स्वर पूरे देश में गूंज रहा है. आज का नया भारत देश और दुनिया में हुए परिवर्तन का साक्षी है.  दुनिया में हमारा सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, विकास कार्य तीव्र गति से आगे बढ़े हैं.

सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बड़े बड़े दावे कर रहे हैं, मगर सच्चाई यही है कि इनके समय लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करता था और नौजवान पलायन करता था. मगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 10 साल मे जो परिवर्तन देखने को मिला है, हम सब उसके साक्षी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाना है. कांग्रेस और सपा के घोटालों का लंबा इतिहास है. इनके कारनामे जगजाहिर हैं. इन लोगों ने कोई जगह नहीं छोड़ी थी लूट खसोट करने की. हर जगह लूट-खसोट के नये कीर्तिमान स्थापित किए. मगर भाजपा आज देश विकास के साथ विरासत को संजोने का काम कर रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में रविवार को 1.49 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, अब तक 52.96 करोड़ लोग कर चुके हैं पवित्र स्नान

Third US Flight Lands in Amritsar: अमेरिका से तीसरी बार 112 भारतीयों को निकाला गया, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा अमेरिकी विमान; VIDEO

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

\