Buta Singh Passes Away: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह निधन, पीएम मोदी- नवीन जिंदल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
बूटा सिंह (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 2 जनवरी 2021. कांग्रेस पार्टी को बड़ा धक्का फिर लगा है. बताना चाहते हैं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे सरदार बूटा सिंह (Buta Singh Passes Away) का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में बूटा सिंह की गिनती होती थी. उनके निधन की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी,  नवीन जिंदल ने ट्वीट किया है. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है.

बता दें कि बूटा सिंह का जन्म 21 मार्च 1934 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. वे आठ बार लोकसभा के सदस्य चुने गए थे. उनके निधन की जानकारी देते हुए नवीन जिंदल ने ट्वीट किया कि दिग्गज नेता बूटा सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्हें एक सांसद, केंद्रीय मंत्री और बिहार के राज्यपाल के रूप में याद किया जाएगा. यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन

ANI का ट्वीट-

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर बूटा सिंह को श्रद्धांजलि दी है .

नवीन जिंदल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि-

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बूटा सिंह जी गरीबों के कल्याण सहित दलितों के लिए अनुभवी प्रशासक और प्रभावी आवाज थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. राहुल ने लिखा कि सरदार बूटा सिंह जी के देहांत से देश ने एक सच्चा जनसेवक और निष्ठावान नेता खो दिया है उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा. इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ.

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे थे. केंद्रीय गृह मंत्री, कृषि मंत्री, रेल मंत्री, खेल मंत्री सहित बिहार के राज्यपाल सहित कई अहम पदों पर भी रह चुके थे.