महाराष्ट्र: पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ मुंबई में किया प्रदर्शन, मांगा राहत पैकेज
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य पार्टी नेताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अन्य पार्टी नेताओं ने बीजेपी (BJP) कार्यालय के बाहर उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा किसानों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व श्रमिकों के लिए 50,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की.
महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे है और इस महामारी से निपटने में विफल होने का आरोप लगा रहे है. उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाना बेहद जरुरी है. लेकिन 10,000 टेस्ट हर दिन की सुविधा होने के बावजूद केवल 4000 से 4500 ही टेस्ट हर रोज किए जा रहे है. कोरोना वायरस के जाल में फंसती जा रही है मुंबई, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 25 हजार के पार
फडणवीस ने कहा कि जब तक हम संकट को स्वीकार नहीं करेंगे और इसके लिए तैयारी नहीं करेंगे, हम समस्या को हल करने में सक्षम नहीं होंगे. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी की भयावहता को दबा रही है और जिन संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, उनकी जांच कराने से मना कर रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया था कि राज्य में ‘शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस’ गठबंधन सरकार इस संकट की स्थिति से सही तरीके से नहीं निपट रही है, जिसकी प्रदेश के लोग भारी कीमत चुका रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का दावा है कि इस भीषण संकट के समय में भी सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों के बीच न तो तालमेल है, ना ही राज्य सरकार के मंत्रियों के बीच किसी तरह का सामंजस्य है.