महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने सुप्रिया सुले को लगाया गले, सभी पार्टी विधायकों का हाथ मिलाकर गर्मजोशी से किया जा रहा है स्वागत
अजित पवार और सुप्रिया सुले (Photo Credits: ANI/Twitter)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय 287 नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को यहां महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में शपथ ग्रहण कर रहे हैं. उन्हें प्रोटेम स्पीकर कालिदास एन. कोलांबकर (Kalidas N. Columbar) शपथ दिला रहे हैं. शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले-पवार, कांग्रेस के विभिन्न नेता विधान भवन में प्रवेश कर रहे हर पार्टी के विधायक का हाथ मिलाकर गर्मजोशी से स्वागत कर रहे थे.

पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने मुस्कराते हुए वहां सबको चौंका दिया जब उनके वहां पहुंचते ही उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने उन्हें गले लगा लिया. सुप्रिया ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का भी गर्मजोशी से हाथ जोड़कर स्वागत किया और जब वे मुस्कराते हुए आगे बढ़े तो उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात की.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में 80 साल के शरद पवार ने इस तरह पलटी बाजी, देवेंद्र फडणवीस समेत पूरी बीजेपी को किया चारों खाने चित

सुप्रिया ने पूर्व स्पीकर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता हरिभाऊ बागडे और अन्य नेताओं का भी गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे पिछले कई दिनों से चल रहा तनावपूर्ण माहौल वहां सुहावना हो गया.

मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए उद्धव ठाकरे विधान भवन आने और अन्य विधायकों से मिलने से पहले राजभवन में राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी से औपचारिक मुलाकात करेंगे. उद्धव ठाकरे को शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए महा विकास अगाड़ी का नेता चुना गया.