श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताई उम्मीद, पाकिस्तान कारगिल-स्कार्दू सहित अन्य मार्गो को भी खोल सकता
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि पाकिस्तान (Pakistan) सरकार विभाजित कश्मीर के बीच कारगिल-स्कार्दू (Kargil Skardu) और अन्य मार्गो को भी खोल देगी....
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि पाकिस्तान (Pakistan) सरकार विभाजित कश्मीर के बीच कारगिल-स्कार्दू (Kargil Skardu) और अन्य मार्गो को भी खोल देगी. उन्होंने उन खबरों पर खुशी जताई जिनके अनुसार, इस्लामाबाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित ऐतिहासिक शारदा पीठ मंदिर को जोड़ने वाले शारदा पीठ कॉरिडोर को खोल देगा.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने ट्वीट किया, "इमरान खान द्वारा धार्मिक तीर्थयात्रियों के लिए शारदा पीठ कॉरीडोर खोलने के स्वागतयोग्य ऐलान के बाद हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार जनसंवाद बढ़ाने के लिए कारगिल-स्कार्दू और अन्य मार्गो को खोलने की भी घोषणा करेगी."
यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की कश्मीर में ‘चयनात्मक आक्रोश’ की निंदा
पाकिस्तान सरकार ने यह घोषणा कर कश्मीरी पंडितों की शारदा पीठ कॉरीडोर खोलने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है जिनके लिए मुजफ्फराबाद के निकट शरडी गांव में स्थित हिंदू देवी मां शारदा का मंदिर सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है.