VIDEO: बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए नागपुर पहुंचे फिल्मस्टार मिथुन चक्रवर्ती, ,'बटेंगे तो कटेंगे पर कहा,'मैं स्पोक्सपर्सन नहीं
फिल्मस्टार मिथुन चक्रवर्ती जमकर बीजेपी पार्टी का प्रचार कर रहे है. बीजेपी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए वे नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया.
नागपुर, महाराष्ट्र: फिल्मस्टार मिथुन चक्रवर्ती जमकर बीजेपी पार्टी का प्रचार कर रहे है. बीजेपी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए वे नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया. नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जैसे बीजेपी के दिग्गज नेता रहते है और फडणवीस के यहां से उम्मीदवार बनने की वजह से ये सीट काफी महत्वपूर्ण बन गई है.
कई दिग्गज यहांपर बीजेपी के उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे है. कंगना रनौत ने भी यही बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार किया था. पिछले दिनों एक विवादित बयान देने के लिए मिथुन चक्रवर्ती पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इसके बाद झारखंड में एक सभा में उनका पर्स भी चोरी हो गया था. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने बातचीत करते हुए नागपुर शहर की जमकर तारीफ़ की. हालांकि इस समय उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बटेंगे तो कटेंगे ' के नारे से उन्होंने किनारा भी किया. ये भी पढ़े:‘भड़काऊ’ भाषण के लिए मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नागपुर में मिथुन चक्रवर्ती ने किया रोड शो
मिथुन ने इस दौरान कहा की ,' बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. उनसे जब 'बटेंगे तो कटेंगे ' और ' एक है तो सेफ है ' पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की ,' वे स्पोक्सपर्सन नहीं है. इसलिए कुछ कहना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा की ,' नागपुर बहुत ही खुबसूरत शहर है और महाराष्ट्र के सभी शहरों को नागपुर जैसा बनाएं.
,