Farmers Protest: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- राहुल गांधी किसानों को कर रहे हैं गुमराह, दुनिया में भारत की कर रहे बदनामी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी तक इटली से बाहर नहीं निकल पाए हैं और उनके दिमाग में सिर्फ इटली रहता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और भारत की दुनिया भर में बदनामी कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: ANI)

Farmers Protest: किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस जहां बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं गंवा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी तक इटली से बाहर नहीं निकल पाए हैं और उनके दिमाग में सिर्फ इटली रहता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और भारत की दुनिया भर में बदनामी कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें गेहूं और जौ में फर्क नहीं पता, उन्हें बाछी और बाछा में फर्क नहीं पता. उनके कारण देश की बदनाम पूरी दुनिया में हो रही है. यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Slams Modi Govt: साउथ अफ्रीका और ब्राजील से कोरोना के नए स्ट्रेन के भारत में आने को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

देखें ट्वीट-

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2019 में फिशरीज, पशुपालन, डेयरी के लिए अलग मंत्रालय बनाया. मैं मंत्री के रूप में काम कर रहा हूं. पुडुचेरी में काम चल रहा है. राहुल गांधी को पता नहीं इसका अलग विभाग है. मैं उन्हें बता दूंगा. यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों ने 26 जनवरी की घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर जमीन के किसानों के लिए दिल्ली में मंत्रालय हो सकता है तो फिर समुद्र के किसानों के लिए ऐसा क्यों नहीं हो सकता? राहुल गांधी के इस बयान पर  केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने यह पलटवार किया है और जवाब में बताया है कि 31 मई 2019 को ही पीएम मोदी ने फिशरीज के लिए नया मंत्रालय बना दिया था.

Share Now

\