Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर बयानबाजी का दौर जारी, अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा-कुछ ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैं
कृषि कानूनों को लेकर घमासान अभी खत्म होने का आसार नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही बयानबाजी अक दौर लगातार शुरू है. विपक्ष जहां केंद्र पर हमलावर हैं वहीं सरकार की तरफ से इन बयानों पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैं.
नई दिल्ली, 2 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान अभी खत्म होने का आसार नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही बयानबाजी अक दौर लगातार शुरू है. विपक्ष जहां केंद्र पर हमलावर हैं वहीं सरकार की तरफ से इन बयानों पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैं. हमने तो किसान भाइयों को वो ताकत दी है जिससे आप मंडी में फसल बेच सकते हैं और चाहें तो मंडी के बाहर किसी भी व्यक्ति को फसल बेच सकते हैं. कहीं भी, किसी भी दाम पर फसल बेचने की आज़ादी मोदी जी ने दी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धुल झोंकने का काम किया
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसानों के आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री ने संकेत दिया है कि बातचीत के जरिए इस मसले का हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है. हम जल्द ही बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लेंगे.