Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव का केंद्र पर तंज, कहा- जो हमारा पेट भरता है, उनकी कोई सुननेवाला नहीं

किसानों का प्रदर्शन कृषि बिल के खिलाफ लगातार जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका है. राजधानी दिल्ली में किसान डंटे हुए हैं. 9 दिसंबर को केंद्र के साथ बातचीत से पहले 8 तारीख को किसानों ने भारत बंद की घोषणा की है. इस बंद को तमाम विपक्षी दलों का समर्थन भी मिला है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर तंज कसा है.

अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 6 दिसंबर. किसानों का प्रदर्शन कृषि बिल के खिलाफ लगातार जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका है. राजधानी दिल्ली में किसान डंटे हुए हैं. 9 दिसंबर को केंद्र के साथ बातचीत से पहले 8 तारीख को किसानों ने भारत बंद की घोषणा की है. इस बंद को तमाम विपक्षी दलों का समर्थन भी मिला है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है, उनकी कोई सुननेवाला नहीं.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है. किसान हजारो-लाखों की संख्या में दिल्ली के पास कड़ाके की सर्दी में बैठे हैं और कोई सुननेवाला नहीं है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: बॉक्सर विजेंदर सिंह बोले-अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती है तो मैं खेल का सबसे बड़ा सम्मान 'राजीव गांधी खेल पुरस्कार' वापस कर दूंगा  

ANI का ट्वीट-

वहीं खबर है कि समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव सोमवार को किसानों के समर्थन में सभाएं करेंगे. इसके साथ ही पार्टी हर जिले में किसान यात्रा भी निकालने वाली है. वैसे शुरू ही ही कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर अखिलेश यादव हमलावर रहे हैं.

गौर हो कि किसानों में समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी आज उतरे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे.

Share Now

Tags

Agriculture minister Central Government Farmers farmers protest Harayana Narendra Singh Tomar Punjba Uttar Pradesh अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अखिलेश यादव अंगुली अजय चौटाला अध्यक्ष जेपी नड्डा आंदोलन उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एसपी एसपी प्रमुख अखिलेश यादव एसपी मुखिया अखिलेश यादव करनाल रोड कर्नाटक किसान किसान आंदोलन किसान नेता कृषि कानून कृषि बिल कृषि बिल 2020 कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ ज्ञान चंद गुप्ता दिल्ली नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विज्ञान भवन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सौरभ भारद्वाज हरियाणा विधानसभा स्पीकर होंठ

\