नई दिल्ली, 6 दिसंबर. किसानों का प्रदर्शन कृषि बिल के खिलाफ लगातार जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका है. राजधानी दिल्ली में किसान डंटे हुए हैं. 9 दिसंबर को केंद्र के साथ बातचीत से पहले 8 तारीख को किसानों ने भारत बंद की घोषणा की है. इस बंद को तमाम विपक्षी दलों का समर्थन भी मिला है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है, उनकी कोई सुननेवाला नहीं.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है. किसान हजारो-लाखों की संख्या में दिल्ली के पास कड़ाके की सर्दी में बैठे हैं और कोई सुननेवाला नहीं है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: बॉक्सर विजेंदर सिंह बोले-अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती है तो मैं खेल का सबसे बड़ा सम्मान 'राजीव गांधी खेल पुरस्कार' वापस कर दूंगा
ANI का ट्वीट-
जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। किसान हज़ारों-लाखों की संख्या में दिल्ली के पास कड़ाके की सर्दी में बैठे हैं और कोई सुननेवाला नहीं है: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव #FarmersProtest pic.twitter.com/kcSaddLBjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2020
वहीं खबर है कि समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव सोमवार को किसानों के समर्थन में सभाएं करेंगे. इसके साथ ही पार्टी हर जिले में किसान यात्रा भी निकालने वाली है. वैसे शुरू ही ही कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर अखिलेश यादव हमलावर रहे हैं.
गौर हो कि किसानों में समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी आज उतरे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे.