Farmers Protest: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, कहा-मध्य प्रदेश में किसान की जितनी पैदावार होगी उसे सरकार खरीद लेगी, बाहर से आने वाले को भेज देंगे जेल

कृषि बिल को लेकर घमासान खत्म नहीं हुआ है. किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. इसके विपरीत सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. विपक्ष लगातार केंद्र को घेरती आ रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान की जितनी पैदावार होगी उसे सरकार खरीद लेगी.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 3 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान खत्म नहीं हुआ है. किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली (Delhi) में जारी है. इसके विपरीत सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. विपक्ष लगातार केंद्र को घेरती आ रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान की जितनी पैदावार होगी उसे सरकार खरीद लेगी. साथ ही बाहर से बेचने के लिए आने वाले लोगों को जेल भेज देंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी. लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, कहा-भाजपा की B टीम बनकर काले कानूनों का समर्थन करने वाली AAP किस मुंह से किसान सुरक्षा की बात कर रही है?

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कृषि बिल को लेकर मचे घमासान के चलते किसानों और मोदी सरकार के बीच विज्ञान भवन में बातचीत चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसानों की तरफ से एमएसपी पर लगातार अपनी मांग सामने रखी जा रही है. यह बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है. इसके साथ ही तीन बजे मीटिंग का ब्रेक हुआ था.

Share Now

\