Farmers Protest: किसान आंदोलन का 29वां दिन, आज सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, राहुल गांधी करेंगे राष्ट्रपति भवन तक मार्च
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली:- कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन (Farmer Protest) लगातार जारी है. नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) में संशोधन के प्रस्ताव किसानों को मंजूर नहीं है और वे तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाना चाहते हैं. इसे लेकर किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है. किसानों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक हम हटेंगे नहीं. चाहे 10 साल लग जाएं. 6 बार की बातचीत हो चुकी है. सरकार चाहती तो हल निकाल सकती थी. इस बीच किसानों ने आंदोलन को और भी तेज कर दिया है. वहीं, किसान आंदोलन के समर्थन और मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह करीब 10.45 बजे विजय चौक से अपना मार्च शुरू करेंगे, जो राष्ट्रपति भवन तक होगा. किसान आंदोलन के समर्थन में दौरान राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेसी सांसद और नेता भी शामिल होंगे. उसके बाड़ा राहुल गांधी साथ नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद उन्हें एक ज्ञापन भी सौपेंगे. किसान आंदोलन को लेकर सरकार ने बातचीत के न्योता दिया था. लेकिन कोई बात बनती नजर नहीं आ रही है. दूसरी तरफ किसान साफ अपनी मांग को लेकर अड़े हैं. Farmers Protest: किसान नेताओं का बड़ा आरोप, सरकार बातचीत में देरी कर तोड़ना चाहती है किसानों का मनोबल.

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा सितंबर में लागू तीन नए कृषि कानून, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर वे 26 नवंबर से की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.