Farmers Protest: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे-सीधे कृषि-विरोधी कानून रद्द करो!

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. किसानों और केंद्र के साथ 10 दौर की बातचीत हुई है लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका है. विपक्ष की तरफ से सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे-सीधे कृषि-विरोधी कानून रद्द करो!.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. किसानों और केंद्र के साथ 10 दौर की बातचीत हुई है लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका है. विपक्ष की तरफ से सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे-सीधे कृषि-विरोधी कानून रद्द करो!.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रोज नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे-सीधे कृषि-विरोधी क़ानून रद्द करो!. इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि देश को 'धोखा' देकर अपने लिए 'मौका' बनाने वालों को भारत माफ नहीं करेगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कांग्रेस का केंद्र पर तंज, कहा-देश को 'धोखा' देकर अपने लिए 'मौका' बनाने वालों को भारत माफ नहीं करेगा

राहुल गांधी का ट्वीट-

वहीं किसानों और केंद्र के बीच ट्रैक्टर रैली को लेकर भी विवाद शुरू है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है गणतंत्र दिवस के अवसर पर अगर हजारों लोग राजधानी दिल्ली में आएंगे तो सुरक्षा व्यवस्था की समस्या होगी. दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि वे गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद वे ट्रैक्टर रैली को निकालेंगे. जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

Share Now

\