Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत फिर बोले-जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा; अभी केंद्र से बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार राजधानी दिल्ली में जारी है. किसानों और केंद्र के बीच बातचीत भी कई बार हुई है लेकिन मामले का कोई समाधान नहीं निकल सका है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक सरकार नहीं मानेगी आंदोलन जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत कोई कोई गुंजाइश नहीं है.

राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 04 मार्च 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार राजधानी दिल्ली में जारी है. किसानों और केंद्र के बीच बातचीत भी कई बार हुई है लेकिन मामले का कोई समाधान नहीं निकल सका है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक सरकार नहीं मानेगी आंदोलन जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत कोई कोई गुंजाइश नहीं है.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है. इससे पहले टिकैत ने कहा था कि अगर ट्रैक्टरों को रोका जता है तो किसानों की तरफ से बैरिकेड्स तोड़ दिए जाएंगे. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर 'रोटेशन नीति' का असर, बड़े चहरे न होने पर भी जुट रहे किसान

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से कई बार कृषि कानूनों को लेकर बयानबाजी की गई है. कृषि मंत्री तोमर खुद कह चुके हैं कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है. इससे पहले 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा हुई थी. जिसके बाद कई सारे सवाल आंदोलन को लेकर उठाए गए थे.

Share Now

\