Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर आप नेता राघव चड्ढा का केंद्र पर निशाना, कहा-भाजपा सरकार को इसे अहंकार की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए
किसानों का हल्ला बोल कृषि कानूनों को लेकर लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में किसान डंटे हुए हैं. आज केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक भी हुई है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. किसानों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को इसे अहंकार की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए.
नई दिल्ली, 1 दिसंबर. किसानों का हल्ला बोल कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसान डंटे हुए हैं. आज केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक भी हुई है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. किसानों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने केंद्र सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को इसे अहंकार की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए.
राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा सरकार को इस मामले को अहंकार की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए. आप अगर इन शर्तों को मानेंगे तो हम बात करेंगे, यहां पर आएंगे तो हम आपसे बात करेंगे. आज देश का एक-एक आदमी, एक-एक किसान सरकार को कह रहा है कि आप हमारे साथ बात कीजिए, उनकी मांगों को सुनिए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसान नेताओं और केंद्र के बीच बैठक में नहीं निकला कोई हल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि आज किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बैठक दोपहर 3 बजे शुरू हुई और शाम 7 बजे खत्म हुई. इतनी लंबी चली बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. ऐसे में 3 दिसंबर को एक बार फिर बैठक होने वाली है.
वहीं दूसरी तरफ इस बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम किसान भाइयों से आग्रह करते हैं कि आंदोलन स्थगित करें और वार्ता के लिए आएं परन्तु ये फैसला करना किसान यूनियन और किसानों पर निर्भर है.