Congress Attacks BJP Govt on Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर कांग्रेस ने फिर केंद्र पर साधा निशाना, कहा-किसानों पर मोदी सरकार ने किया है प्रहार

किसान बिल को भले ही केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा से पास करा लिया हो लेकिन बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मसले पर हमलावर है.कांग्रेस की तरफ से तमाम नेताओं ने कृषि बिल को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस ने कृषि बिलों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि किसानों पर मोदी सरकार ने प्रहार किया है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर. किसान बिल (Farm Bills 2020) को भले ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) से पास करा लिया हो लेकिन बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मसले पर हमलावर है.कांग्रेस (Congress) की तरफ से तमाम नेताओं ने कृषि बिल को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस ने कृषि बिलों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि किसानों पर मोदी सरकार ने प्रहार किया है.

बता दें कि कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि किसानों पर मोदी सरकार ने किया है प्रहार. न्यूनतम समर्थन मूल्य छीनने का रच कर षड्यंत्र, किसान से छीन रहे हैं उसकी आय का यंत्र. वीडियो में कांग्रेस ने कहा कि तीन काले कानूनों ने पुरे देश के किसानों के सामने एक गहरी खाई खोद दी है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks Modi Govt: देश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा देश को नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है

कांग्रेस का ट्वीट-

वहीं वीडियो में कांग्रेस ने कहा कि मंडियों को खत्म करके प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों को बर्बाद करने की दिशा में जो कदम उठाया है बिहार में वह काम कुशासन कुमार ने साल 2006 में ही कर दिया था. साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी को किसानों को बर्बाद करने की प्रेरणा नीतीश कुमार से ही मिली होगी. इस वीडियो में कांग्रेस ने जेडीयू पर भी कई तरह के आरोप लगाते हुए उसे भी किसानों की बर्बादी में बराबर का हकदार बताया है.

Share Now

\