Maharashtra Politics: शिवसेना के दो गुटों में बंटने को लेकर फडणवीस ने उद्धव की खिल्ली उड़ाई, जानें क्या कहा
देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने यह दावा किया था कि भाजपा के साथ 25 वर्षों के गठजोड़ में उनकी पार्टी (शिवसेना) को काफी नुकसान पहुंचा, उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद ढाई साल में अपनी पार्टी को खत्म होते देख लिया.
मुंबई, 19 फरवरी: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि जिन लोगों ने यह दावा किया था कि भाजपा के साथ 25 वर्षों के गठजोड़ में उनकी पार्टी (शिवसेना) को काफी नुकसान पहुंचा, उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद ढाई साल में अपनी पार्टी को खत्म होते देख लिया.
फडणवीस का यह बयान उद्धव के इस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 25 वर्षों के अपने गठजोड़ के दौरान शिवसेना को काफी नुकसान पहुंचा था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कोल्हापुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘गद्दारों’ को सबक सिखा दिया गया और छह महीने पहले उन्हें उनका स्थान दिखा दिया गया. Maharashtra: महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीट जीतना चाहते हैं अमित शाह, BJP कार्यकर्ताओं को दिया विजय मंत्र
उन्होंने संभवत: शिवसेना के दो गुटों में बंटने की ओर इशारा करते हुए यह कहा. शिवसेना में बगावत होने के बाद राज्य में उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार गिर गई थी.
उद्धव पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा,‘‘जिन लोगों ने कहा था कि भाजपा के साथ 25 वर्षों के गठजोड़ के दौरान उनकी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा, उन्होंने अब देख लिया कि राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद ढाई वर्षों में ही वे खत्म हो गये. वे सड़क पर आ गए.’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शिवसेना एक संपत्ति नहीं हो सकती.’’ शिवसेना की स्थापना अपने पिता दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा किये जाने की बात उद्धव के बार-बार कहने पर उन्होंने यह टिप्पणी की.
फडणवीस ने कहा, ‘‘ संपत्ति का वारिस हो सकता है लेकिन विचारों का नहीं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)