प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी वो 6 बातें जिन्हें आप यकीनन जानना चाहेंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी को आज पूरी दुनिया जानती है. आज पीएम मोदी सबसे प्रभावशाली शख्सियतों के दावेदारों में पुतिन, ट्रंप और चिनफिंग को टक्‍कर दे रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी एक अच्छे वक्ता के साथ कई गुणों के धनी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी किसी से पीछे नहीं है. ट्वीटर और फेसबुक पर उनके फॉलोवर की फेहरिस्त काफी बड़ी है. पीएम मोदी के काम करने के अंदाज और उनसे जुड़ी कई बातें तो आप जानतें होंगे. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. आईये पढ़ते हैं पीएम नरेंद्र मोदीजी के बारे में कुछ रोचक बातें

1 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ. नरेंद्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं. बचपन में नरेन्द्र मोदी को नरिया कहकर बुलाया जाता था. पीएम मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी. कहतें हैं उसी स्टेशन पर मोदी ने साल 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाया था.

2 - महज 18 साल की उम्र में पीएम मोदी की माँ ने उनकी शादी बांसकाठा जिले के राजोसाना गांव में रहने वाली जसोदा बेन से करा दिया था. लेकिन वे बचपन में ही साधु-संतों से प्रभावित थे और संन्यासी बनना चाहते थे. इसके लिए वे रामकृष्ण मिशन आश्रम से भी जुड़े

3 - पीएम मोदी दो साल तक हिमालय में साधू संतो के साथ रहे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने संन्यास को त्याग ने का फैसला किया और उसके बाद वे संघ से जुड़े. पीएम मोदी ने 1975 में इमरजेंसी के दौरान सरदार का रूप धरकर अढ़ाई सालों तक पुलिस को छकाते रहे.

4 - पीएम मोदी किताबों के बड़े शौकीन हैं, अक्सर फुर्सत मिलने पर अपने शौक से जुड़ी किताबें पढ़ते हैं, वहीं पीएम मोदी समय के बड़े पाबंद हैं. वे सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और उठने के बाद आधे घंटे योगासन और प्रणायाम व सूर्य नमस्कारकरते हैं. पीएम मोदी शाकाहारी हैं. उन्होंने सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया.

5 - नरेंद्र मोदी को भगवान के प्रति गहरी आस्था है 9 दिनों के नवरात्री में पीएम मोदी व्रत रखते हैं. नवरात्रि के 9 दिनों में नरेंद्र मोदी सिर्फ फल खाते हैं अन्न का दाना भी नही छुते हैं. अगर कपड़ो की बात करें तो पीएम मोदी को प्रेस किया हुआ कपड़ा बेहद पसंद है इस लिए अपने कपड़े का विशेष ध्यान रखते हैं. आज के इस दौर में मोदी जैकेट लोग पहनना बेहद पसंद करते हैं.

6 - बहुत कम लोग ही जानतें हैं कि पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी को कविताओं से बेहद लगाव है. 'साक्षी भव' भी प्रकाशित हुई है जो उनकी एक कविता संग्रह है.