Exit Poll 2019: गिरिराज सिंह ने भरा दम, कहा- एग्जिट पोल के बाद ममता, नायडू सहित संपूर्ण विपक्ष राजनीतिक आईसीयू में

उल्लेखनीय है कि रविवार को सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल आए थे, जिसमें राजग को पूर्ण बहुत मिलता दिख रहा है. एक्जिट पोल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'गप' करार देते हुए कहा था कि यह 'हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान' है.

गिरिराज सिंह (Photo Credits-ANI)

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अभी भले ही कुछ दिन शेष हैं, लेकिन विभिन्न चैनलों पर आए एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बड़ी बढ़त दिखाए जाने से राजग के नेता उत्साहित हैं. एग्जिट पोलको लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए, ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके.

सिंह ने सोमवार को ट्वीट किया, "एग्जिट पोल देखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रेदश के मुख्यमंत्री (सीएम) चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्षी नेता राजनीतिक रूप से आईसीयू में पहुंच गए हैं. अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए, ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके."

उल्लेखनीय है कि रविवार को सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल आए थे, जिसमें राजग को पूर्ण बहुत मिलता दिख रहा है. एक्जिट पोल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'गप' करार देते हुए कहा था कि यह 'हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान' है.

Share Now

\