शिवसेना ने EVM में होने वाली गड़बड़ी पर उठाए सवाल, सरकार ने दिया ये जवाब
सरकार ने मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपेट मशीनों में खराबी के लिये निर्माण संबंधी खराबी को नकारते हुये बृहस्पतिवार को कहा कि यह समस्या मशीनों के संचालन से जुड़ी है. मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि मतदान के दौरान ईवीएम या वीवीपेट की गड़बड़ियों को चुनाव आयोग ने मशीनों के संचालन से जुड़ी समस्या बताया है.
सरकार ने मतदान के दौरान ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों में खराबी के लिये निर्माण संबंधी खराबी को नकारते हुये बृहस्पतिवार को कहा कि यह समस्या मशीनों के संचालन से जुड़ी है. केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि मतदान के दौरान ईवीएम या वीवीपेट की गड़बड़ियों को चुनाव आयोग ने मशीनों के संचालन से जुड़ी समस्या बताया है. उन्होंने कहा कि आयोग ने इस समस्या का, इन मशीनों के निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी से कोई संबंध होने से इंकार किया है.
शिवसेना के संजय राउत ने पूछा था कि मतदान के दौरान मशीनों में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने और इस वजह से कई घंटों तक मतदान बाधित होने की शिकायतें कब रुकेंगी. यह भी पढ़ें- बीएसपी प्रमुख मायावती ने फिर उठाए EVM पर सवाल, कहा- देश में बैलेट पेपर से हो चुनाव
प्रसाद ने बताया, ‘‘यहां प्रश्न मशीनों के निर्माण का है, संचालन का नहीं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मशीनों के निर्माण में कोई तकनीकी खामी नहीं है.’’