एटा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
देश में सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाली एटा लोकसभा सीट 2019 चुनाव के लिए काफी वीआईपी सीट मानी जा रही है.
Etah Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के एटा लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और महागठबंधन के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.
इस सीट से 2014 में बीजेपी के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने सपा के देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) को 2,01,00 (21.70%) मतों से मात दे थी. राजवीर सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में 4,74,978 (51.28%) मत प्राप्त किए थे वहीं सपा के देवेंद्र सिंह यादव ने 2,73,977 (29.58%) मत हासिल किए थे. इन दोनों दिग्गजों के अलावा बसपा के नूर मोहम्मद खान ने (Noor Mohammad Khan) 1,37,127 (14.80%) मत प्राप्त किए थे.
बता दें कि एटा क्षेत्र लोध, यादव और शाक्य जातीय बहुल है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 16 लाख मतदाता थे, जिसमें से 8.5 लाख पुरुष और 7.2 लाख महिला मतदाता थी.