ET Summit 2020: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा फिर निशाना, कहा- जो लोग दुनियाभर के शरणार्थी अधिकारों पर ज्ञान देते हैं, वो ही उनके लिए बनें सीएए का विरोध करते हैं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि आज राजधानी दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2020 को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून पर बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. मोदी ने कहा 'जो लोग दुनिया भर को शरणार्थी अधिकारों के लिए ज्ञान देते हैं, वो शरणार्थियों के लिए बने सीएए का विरोध करते हैं.

पीएम मोदी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार यानि आज राजधानी दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2020 को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. मोदी ने कहा 'जो लोग दुनिया भर को शरणार्थी अधिकारों के लिए ज्ञान देते हैं, वो शरणार्थियों के लिए बने सीएए (CAA) का विरोध करते हैं. जो लोग दिन रात संविधान की दुहाई देते हैं, वो आर्टिकल 370 जैसी अस्थाई व्यवस्था हटाकर, जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह संविधान को लागू करने का विरोध करते हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि स्थाई विकास के लिए Collaborate a create का विजन है. उन्होंने कहा कि यह जितना पुराना विजन है उतना ही प्रासंगिक है. हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं. इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए चुनौती बना हुआ है. इससे भी हम Collaborate a create के विजन से विजय होंगे. जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे.

यह भी पढ़ें- ET Summit 2020: पीएम मोदी बोले- दुनिया के सामने कोरोना वायरस सबसे बड़ी चुनौती 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाकर यथास्थिति को बदला और हमारी सेनाओं में बेहतर सिनर्जी और सहयोग सुनिश्चित किया. उन्होंने आगे कहा कि 6 साल पहले देश में राजमार्ग निर्माण की गति प्रतिदिन करीब 12 किलोमीटर थी. आज ये 30 किलोमीटर के आसपास है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी हाल ही में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. जब साल 2014 में हम आए थे तो उस समय हम 11वें स्थान पर थे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र निर्माण, देश का विकास और गुड गवर्नेंस जैसी बातें कन्वीनियंस का विषय नहीं, बल्कि ये हमारा कन्विक्शन है.

Share Now

\