विधानसभा चुनाव 2019: बीजेडी उम्मीदवार वेद प्रकाश अग्रवाल के निधन के बाद पटकुरा में चुनाव रद्द, 29 अप्रैल को नहीं होगा मतदान
बीजेडी विधायक वेद प्रकाश अग्रवाल का निधन (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर: चुनाव आयोग ने रविवार को बीजू जनता दल (BJD) के उम्मीदवार वेद प्रकाश अग्रवाल (Bed Prakash Agarwalla) के निधन के मद्देनजर ओडिशा के पटकुरा विधानसभा (Patkura Assembly) क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया है. शनिवार को अग्रवाल का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था. वह 82 साल के थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार (Surendra Kumar) ने उप चुनाव आयुक्त (ईसीआई) चंद्र भूषण कुमार को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representational of People Act), 1951 की धारा 52 (1) (सी) के तहत पटकुरा विधानसभा पर चुनाव रद्द करने का आदेश दिया. जिसके कारण लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ यानि 29 अप्रैल को होने वाला पटकुरा में विधानसभा चुनाव नहीं होगा.

यह भी पढ़े- ओडिशा: तीसरे चरण चुनाव के लिए 119 करोड़पति उम्मीदवार, लोकसभा के 6 और विधानसभा के 42 सीटों पर होगा मतदान

गौरतलब हो कि पूर्व में बीजू पटनायक सरकार में वित्त मंत्री रह चुके अग्रवाल का लंबे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. अग्रवाल अपने राजनीतिक करियर में ओडिशा विधानसभा के लिए छह बार चुने गए. वह केंद्रपाड़ा से चार बार और पटकुरा से दो बार विधायक बने.

वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश अग्रवाल के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अन्य राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया. अग्रवाल को एक सक्षम सांसद और प्रशासक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मृत्यु उनके और पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि आम जनता के कल्याण के लिए उनकी संगठनात्मक क्षमता और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा.