UP By-Election 2024: कानपुर के सीसामऊ में EC की बड़ी कार्रवाई, 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने का आरोप (Watch Video)
कानपुर के सीसामऊ इलाके में उपचुनाव के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि कुछ वोटरों को मतदान से रोका गया. इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
UP By-Election 2024: कानपुर के सीसामऊ इलाके में उपचुनाव के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि कुछ वोटरों को मतदान से रोका गया. इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर सीसामऊ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आरोप लगाए जा रहे हैं कि वॉर्ड नंबर 6 के कंपोजिट स्कूल में मतदान के दौरान लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है.
अनवरगंज गेट नंबर 3 पर बड़ी संख्या में मतदाता आधार और पैन कार्ड जैसे पहचान पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें मतदान करने से मना कर दिया.
सीसामऊ में EC का एक्शन, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
वोटरों को मतदान न करने देने के लगे आरोप
लोगों का दावा- मतदाताओं की वोटर Id चेक कर रही पुलिस
मुस्लिम वोटर्स को वोट देने से रोकने का आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया. फिलहाल, इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यह चुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों पार्टियों की साख इस चुनाव में दांव पर लगी है.