Maharashtra Assembly Election Update 2024: लोकसभा चुनाव के बाद सभी की नजरे महाराष्ट्र के विधानसभा के चुनाव पर है. ऐसे में प्रदेश में कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. क्योंकि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंची है. चुनाव आयोग की टीम इस दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की टीम में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों साथ में मुंबई आये हैं. ये सभी अधिकारी अपने दो दिविसीय दौरे के दौरान चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ ही अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Assembly Elections 2024 राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा, जानें कितने सीटों पर लड़ेगी इलेक्शन
चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र के दौरे पर:
ECI delegation led by CEC Rajiv Kumar along with ECs Gyanesh Kumar and Dr. S S Sandhu arrived at Mumbai tonight for review of poll preparations of forthcoming #Assembly Elections in Maharashtra, over the next two days. #ECI pic.twitter.com/MSVsohQMu1
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 26, 2024
चुनाव आयोग की टीम को लेकर एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार और शनिवार को आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारियों, विशेष पुलिस नोडल अधिकारियों, मुख्य चुनाव अधिकारी, राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों से मुलाकात करेगा.
वहीं आगे विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि निर्वाचन आयोग जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से भी मुलाकात करेगा. विज्ञप्ति में बताया गया कि निर्वाचन आयोग दिल्ली रवाना होने से पहले शनिवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें:
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. जिनका का कार्यकाल नवंबर के अंतिम सप्ताह में खत्म हो रहा है. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए विधानसभा में बहुमत की आवश्यकता 145 सीटों की है.
प्रदेश की कमान शिंदे के हाथों में:
मौजूदा समय में प्रदेश में शिंदे ,फडणवीस और अजित पवार की सरकार है. उद्धव गुट से टूटकर शिंदे के साथ विधायकों के जाने के बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलाकर सरकार बनाई है और प्रदेश की कमान एकनाथ शिंदे के हाथों में हैं. एकनाथ शिंदे इस समय महाराष्ट्र के सीएम हैं. वहीं वहीं देवेन्द्र फडणवीस को प्रदेश का डीसीएम बनाया गया है. देवेन्द्र फडणवीस डीसीएम की कमान संभालने के साथ ही उनके हाथों में गृह विभाग भी हैं.
उद्धव गुट टूटने के कुछ समय बाद एनसीपी में भी टूट के बाद अजित पवार को शिंदे और फडणवीस के साथ आने पर उन्हें भी सरकार में शामिल किया गया. मौजूदा समय में शिंदे ,फडणवीस सरकार में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया हैं. यानी महाराष्ट्र सरकार में एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री हैं.