Sharad Pawar IT Notice: शरद पवार को आयकर नोटिस भेजने का निर्देश चुनाव आयोग ने नहीं दिया, EC ने दी सफाई

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा है कि आयकर विभाग द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को भेजे गए नोटिस से उसका कोई संबंध नहीं है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि चुनाव आयोग के कहने पर ही एनसीपी सांसद को आयकर विभाग का नोटिस भेजा गया है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को कहा है कि आयकर विभाग द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को भेजे गए नोटिस से उसका कोई संबंध नहीं है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि चुनाव आयोग के कहने पर ही एनसीपी (NCP) सांसद को आयकर विभाग का नोटिस भेजा गया है.

चुनाव आयोग ने कहा “ मीडिया के कुछ वर्ग यह बता रहे है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर शरद पवार को आयकर नोटिस जारी किया गया है. जबकि ईसीआई (ECI) ने सीबीडीटी (CBDT) को एनसीपी नेता को नोटिस जारी करने के लिए ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है.” Sharad Pawar on Income Tax Notice: शरद पवार ने आईटी नोटिस पर कहा-वे कुछ लोगों से प्यार करते हैं

इससे पहले मंगलवार को एनसीपी चीफ ने कि आयकर विभाग ने उनसे उनके द्वारा दिये गये कुछ चुनावी हलफनामों के सिलसिले में ‘स्पष्टीकरण एवं सफाई’ मांगी है. 79 वर्षीय पवार ने मुंबई में मीडिया से कहा, "हां, मुझे भी नोटिस मिला है. वे (केंद्र) कुछ लोगों से प्यार करते हैं." पवार ने कहा, "मुझे मेरे चुनावी शपथपत्र के बारे में आई-टी विभाग से नोटिस मिला है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, आईटी ने 2009, 2014, 2020 के चुनावी शपथपत्र पर मुझे नोटिस भेजा है. हम नोटिस का जवाब देंगे."

ज्ञात हो कि शरद पवार के आलावा आयकर विभाग ने उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को भी ऐसा ही नोटिस भेजा है. शिवसेना, एनसीपि और कांग्रेस महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी सरकार में हैं. आयकर विभाग ने गठबंधन में शामिल दो पार्टियों के शीर्ष नेताओं को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

Share Now

\