सनी देओल की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव प्रचार थमने के बाद जनसभा करने पर EC ने भेजा नोटिस
गुरदासपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मदीवार सनी देओल (Sunny Deol) को आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस भेजा है.
गुरदासपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मदीवार सनी देओल (Sunny Deol) को आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस भेजा है. सनी देओल पर आरोप है कि शुक्रवार रात से चुनाव प्रचार थमने के बाद उन्होंने रात में पंजाब के पठानकोट में एक जनसभा की. चुनाव आयोग को सनी देओल के बारे में शिकायत मिलने के बाद उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों की माने तो जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया. जहां करीब 200 लोग मौजूद थे. जिस सभा को सनी देओल ने माइक से लोगों को संबोधित किया. जबकि मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बाद भी उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जनसभा की. यह भी पढ़े: चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल के कार का टायर फटा, बाल-बाल बचे
बता दें कि कि लोकसभा चुनाव के सांतवे और अंतिम चरण 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. जो पंजाब के 13 लोकसभा सीटों पर भी इसी दिन वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जायेगी. बीजेपी इस बार अभिनेता से नेता बने सनी देओल को गुरदासपुर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है.