Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए EC पूरी तरह तैयार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया आश्वासन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग 2024 में होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव कराने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
17 फरवरी 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज आश्वासन दिया कि भारत निर्वाचन आयोग 2024 में होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव कराने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
कुमार ने वाराणसी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों. हमने चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह के अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं."
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा हो चुका है और मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है.
कुमार ने कहा, "हम मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें."
गौरतलब है कि भारत में आम चुनाव हर पांच साल में होते हैं. अगले आम चुनाव 2024 में होने हैं. इसके अलावा, कई राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.