लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने ट्विटर को एग्जिट पोल से जुड़े ट्वीट हटाने का दिया निर्देश
कोलकाता पुलिस कमिश्नर को भी हटाते हुए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी पाबंदी लगा दी है.
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया को लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने का निर्देश दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने बुधवार को ही एक और दंडात्मक कार्रवाई करते हुए बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है. नाराज चुनाव आयोग ने दंडात्मक कारवाई करते हुए एडीजी सीआइडी राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करके केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दिया है, जबकि राज्य के प्रधान गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य को भी हटा दिया है.
इसके अलावा राज्य के चुनाव प्रचार में 19 घंटे की कटौती भी की गई है. आयोग ने ऐसा पहली बार किया गया है. नियमानुसार चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे से बंद होना था. लेकिन अब यह गुरुवार रात 10 बजे ही खत्म हो जाएगा. यह भी पढ़े-बंगाल में चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा-पूर्वी यूपी में क्यों नहीं
वही दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस कमिश्नर को भी हटाते हुए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी पाबंदी लगा दी है. चुनाव आयोग ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने वालों ने खिलाफ कार्रवाई करने का भी पुलिस को आदेश दिया है.
चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. बंगाल की सीएम ममता पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साध रही है.
गौरतलब है कि कोलकाता में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में बवाल के बाद से पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस हंगामे की वजह से आखिरी चरण की वोटिंग से पहले टीएमसी और भाजपा का टकराव गंभीर मोड़ पर पहुंच चुका है.