राज्यसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव 5 जुलाई को : निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की. ये सीटें मौजूदा सदस्यों के लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए अप्रैल-मई 2019 में निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं.
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की. ये सीटें मौजूदा सदस्यों के लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए अप्रैल-मई 2019 में निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं. इन सीटों में से दो गुजरात से हैं. एक बीजेपी अमित शाह (Amit Shah) के गांधीनगर से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने से रिक्त हुई है, और दूसरी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के अमेठी लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई है.
ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया है. अन्य चार सीटें बिहार से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और ओडिशा से अच्युतानंद सामंत के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण, जबकि प्रताप केशरी देब और सौम्या रंजन पटनायक के ओडिशा विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं.
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए करेंगी आंदोलन
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी और 25 जून तक चलेगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 जून होगी. अयोग ने कहा है कि मतदान पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. निर्वाचन प्रक्रिया नौ जुलाई तक पूरी हो जाएगी.