नितिन गडकरी का विवादित बयान, 8 दिन में सुलझाए समस्या, नहीं तो लोगों से कहूंगा कि 'धुलाई करो'
नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान अफसरों से कहा कि 8 दिन में समस्या सुलझाओं नहीं तो लोगों को कहूंगा कि धुलाई कर दो. केंद्रीय मंत्री एमएसएमई सेक्टर में काम कर रहे संघ से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. गडकरी के पास सड़क परिवहन, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की जिम्मेदारी है.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अफसरों से कहा कि आठ दिन में समस्या सुलझाओं नहीं तो लोगों को कहूंगा कि धुलाई कर दो. बताना चाहते है कि केंद्रीय मंत्री एमएसएमई सेक्टर में काम कर रहे संघ से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. गडकरी (Nitin Gadkari) के पास सड़क परिवहन, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की जिम्मेदारी है.
वही इस सम्मेलन में शामिल उद्यमियों से नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने निडर होकर उनके कारोबार का विस्तार करने की बात की. वह इस बात पर भी बोले कि किस तरह सरकारी अधिकारियों द्वारा कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. यह भी पढ़े-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बढ़ते सड़क हादसों पर जताई चिंता, कहा- टायरों में सिलिकॉन मिलाने और नाइट्रोजन भरने को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है सरकार
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आगे कहा, “मैंने उन्हें बताया, आप इस समस्या को आठ दिनों में सुलझाइये, अन्यथा मैं लोगों से कहूंगा कि धुलाई करो. मेरे गुरु ने मुझे यह सिखाया--ऐसी व्यवस्था को परे हटाओ जो न्याय न देती हो.
महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा सीट (Nagpur Lok Sabha Seat) का प्रतिनिधित्व करने वाले गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, “हमारे यहां लाल फीताशाही क्यों है, क्यों ये निरीक्षक आते हैं और 'हफ्ता लेते हैं. मैंने उन्हें उनके मुंह पर कहा, आप (सरकारी) नौकर हैं, मैं लोगों द्वारा निर्वाचित हूं. मेरी जवाबदेही लोगों के प्रति है. अगर आप चोरी करेंगे, मैं कहूंगा कि आप चोर हैं.” उन्होंने कहा, “आज मैंने यहां आरटीओ दफ्तर में एक बैठक की...निदेशक और परिवहन आयुक्त ने इसमें हिस्सा लिया.