FIR Against Vinod Tawde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है. बीजेपी नेता तावड़े पर आरोप लगा है कि वे मुंबई से सटे विरार में में एक होटल में पैसे बांट रहे थे. पैसे बांटनें का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है.
दरअसल बहुजन विकास अघाड़ी के नेता क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लाए. जिन पैसों में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को लेकर बांटे जा रहे थे. हालांकि खुद पर लगे आरोपों को लेकर विनोद तावड़े की प्रतिक्रिया भी आई है. उनका कहना है कि पैसे बांटने का आरोप निराधार है. चुनाव आयोग इस मामले की निष्पक्ष जांच करे. यह भी पढ़े: Vinod Tawde Video: महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, विरोध में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का हंगामा
जानें संजय राउत ने क्या कहा:
शिवसेना के संजय राउत ने कहा, ‘‘भाजपा की योजना का अंत हो गया है. ठाकुर ने वह किया जो निर्वाचन आयोग को करना चाहिए था. निर्वाचन आयोग के अधिकारी हमारे बैग की तलाशी लेते हैं और हमारी जांच करते हैं, लेकिन भाजपा के इन लोगों पर ऐसी कोई जांच नहीं होती.’’
प्रवीण दरेकर ने BVA पर लगाया पब्लिसिटी स्टंट का आरोप:
वहीं आरोपों का खंडन करते हुए, भाजपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘‘एमवीए पहले ही हार चुका है. इस चुनाव में उनकी हार तय है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं. ठाकुर जो कर रहे हैं वह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ (प्रचार हथकंडा) से ज्यादा कुछ नहीं है.’’