लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश में मंत्री सुरेन्द्र बघेल समेत कई कांग्रेस के नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के प्रचार की समय सीमा समाप्त होने बाद भी जनसंपर्क करने के आरोप में मध्यप्रदेश के मंत्री सुरेन्द्र हनी बघेल (Surendra Singh Baghel) और रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के प्रचार की समय सीमा समाप्त होने बाद भी जनसंपर्क करने के आरोप में मध्यप्रदेश के मंत्री सुरेन्द्र हनी बघेल (Surendra Singh Baghel) और रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
अलीराजपुर कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सोलंकी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र हनी बघेल, रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया, अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल, अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्षा सेना महेश पटेल और अन्य काग्रेसियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 की आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन के आरोप में पुलिस ने सम्बद्ध धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. यह भी पढ़े: भोपाल: कंप्यूटर बाबा की बढ़ीं मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से एक वीडियो सीडी समेत जांच प्रतिवेदन किया गया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि 17 मई की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के बावजूद मंत्री बघेल ने अलीराजपुर की सीमा में प्रवेश किया और अन्य आरोपितों के साथ मिलकर नगर के कुछ इलाकों में बिना अनुमति के जनसंपर्क किया, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।