Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी, 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को मतदान
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा के पहले चरण के लिए जहां कल वोट डाले जायेंगे. वहीं चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी. इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. अधिसूचना होने के बाद 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे. इसी प्रकार नामांकन पत्रों की जांच के लिए 26 अप्रैल और नामांकन वापसी के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है.

लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में आंध्र प्रदेश के 25, छत्तीगसढ़ की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों हॉट डाले जायेंगे.  मतदान के बाद नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों में हैं 1210 प्रत्याशी मैदान में

Tweet:

पहले चरण में 102 सीटों पर  डाले जाएंगे वोट:

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल यानी 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. पहले चरण में 21 राज्यों के 102 सीटों के लिए 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं.