चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर 15 में बूथ संख्या 116-कंचरापारा उद्बोधिनी माध्यमिक विद्यालय और अरामबग रास निर्वाचन क्षेत्र में लस्करपुर-110 नेताजी प्रतिमा वर्माशाला में दोबारा मतदान होगा. चुनाव आयोग ने 12 मई को दोनों बूथों पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है. पांचवे चरण में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की आपसी भिडंत के चलते मतदान प्रभावित हुआ. जल्द ही इस आपसी झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया था जिसमे बीजेपी नेता भी चोटिल हुए थे.
छठे चरण में 12 मई को पश्चिम बंगाल के आठ सीटों पर मतदान होना है. पश्चिम बंगाल की तमलुक, कांथी, घटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर सीटों पर रविवार को मतदान होंगे. बता दें कि के पांचवें चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़की. जिसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से इन सीटों पे दोबारा मतदान करवाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी
#WestBengal: EC has declared polling at booths 116-Kanchrapara Udbodhoni Madhyamik Vidyalay in 15-Barrackpore LS constituency & 110-Laskarpur Netaji Prathamik Vidayala in Arambag LS constituency as void. EC has ordered re-polling to be conducted at the two booths on 12th May.
— ANI (@ANI) May 11, 2019
पार्टी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और इसी वजह से वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया. बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई.