नई दिल्ली लोकसभा सीट: बीजेपी के मीनाक्षी लेखी और आप उम्मीदवार बृजेश गोयल बीच होगी कांटे की टक्कर

New Delhi Lok sabha Seat: देश की राजधानी के दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को वोटी डालें जाएंगे. इन प्रमुख सीटों में नई दिल्ली लोकसभा सीट देश के सबसे प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. देश की राजधानी होने के नाते नई दिल्ली भारत के राजनीत में अहम भूमिका अदा करती  है. इस सीट से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, बीजेपी वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्‍गज नेता सांसद रहे हैं. इस बार इस सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) को टिकट दिया है. जिनका सीधा मुकाबल आप पार्टी के उम्मदीवार बृजेश गोयल (Vijay Goel) से होगा. तो वहीं इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) को टिकट दिया है. जो इस सीट पर एक तरफ से त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.

2014 में मोदी लहर के दौरान इस सीट से बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी को टिकट देकर चुनाव मैदान उतारा था. उन्होंने इस सीट से  2004 और 2009 में चुनाव जीते कांग्रेस सांसद अजय माकन को चुनाव हराकर जीत हासिल की. अजय माकन इस सीट से दो बार चुनाव जीतने के बाद भी मीनाक्षी लेखी के सामने बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा और वे वे तीसरे स्थान पर रहे. तो वहीं आप पार्टी के उम्मदीवार आशीष खेतान मीनाक्षी लेखी को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे नंबर पर थे. यह भी पढ़े: दिल्ली में आप के साथ गठबंधन नहीं होने पर अजय माकन का छलका दर्द, कहा- होता तो सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज करते

2014 इस उम्मदीवार को इतने मिले थे वोट

बीजेपी- मीनाक्षी लेखी - 4,53,350

आप- 2,90,642

कांग्रेस- 1,82,893

कुल विधानसभा सीटें

नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 10 विधानसभा सीटें आती है. जिनमें करोलबाग, राजिंदर नगर, मालवीय नगर, पटेल नगर, नई दिल्‍ली, आरकेपुरम, मोती नगर, कस्‍तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश और दिल्‍ली कैंट शामिल हैं. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस सीट से इन दिग्जा नेताओं में किस उम्मीदवार को जीत हासिल होती है.