VIDEO: "पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं, आतिशी ने तो बाप बदल लिया", रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की CM को लेकर दिया विवादित बयान, AAP ने किया पलटवार
दिल्ली के कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अब सीएम आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है. बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले "मार्लेना" थीं और अब "सिंह" हो गई हैं.
Ramesh Bidhuri Controversial Comment: दिल्ली के कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अब सीएम आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है. बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले "मार्लेना" थीं और अब "सिंह" हो गई हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आतिशी ने अपना पिता तक बदल लिया है. उन्होंने ना सिर्फ आतिशी, बल्कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भी तीखी टिप्पणियां की. उन्होंने केजरीवाल को "बौना दुर्योधन" और संजय सिंह को "टिकट ब्लैकिया" कहा है.
बिधूड़ी ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहिणी में आयोजित रैली से पहले दिया. इससे पहले, रमेश बिधूड़ी का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी.
रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान
आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार
महिला विरोधी है बीजेपी: AAP
रमेश बिधूड़ी के इस बयान को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने महिला विरोधी बताया है. आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर कोई महिला मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर सकता है, तो सोचिए रमेश बिधूड़ी अगर गलती से भी विधायक बन गए तो आम महिला के साथ कैसा व्यवहार करेंगे. भाजपा महिलाओं को इसलिए गाली दे रही है क्योंकि वो एकतरफा अपने बेटे और भाई का समर्थन करेंगे. बिधूड़ी इस महिला मुख्यमंत्री से बुरी तरह हारेंगे.
बिधूड़ी के आतिशी पर किए गए बयान ने राजनीतिक विवाद को और बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक करार देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है,