Odisha Lok Sabha Elections 2024: 'ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार', पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी. 10 जून को ओडिशा में डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, क्योंकि इस बार BJD सरकार का जाना तय है. मैं गुजरात के सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं.
Odisha Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी. 10 जून को ओडिशा में डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, क्योंकि इस बार BJD सरकार का जाना तय है. मैं गुजरात के सोमनाथ की धरती से जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं.
''मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं, तो मेरे दिल में दर्द होता है. इतने समृद्ध और इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को BJD सरकार ने बर्बाद कर दिया गया. ओडिशा की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं"
''ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार''
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश में 5वें चरण का मतदान हो रहा है. बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. मैं सभी मतदाताओं से और विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें. यह जनसमर्थन, जनता का यह आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है.ओडिशा में एक ही नारा गूंज रहा है-ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार.