राहुल गांधी इस्तीफे की जिद पर अड़े, एमके स्टालिन ने किया अध्यक्ष पद न छोड़ने का आग्रह
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन (MK Stalin) ने राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की गुहार लगाई है. एमके स्टालिन ने राहुल गांधी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे अध्यक्ष पद न छोड़ने का आग्रह किया.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में उठापठक जारी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अध्यक्ष पद से इस्तीफे की जिद पर अड़े हैं तो वहीं पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मनाने में जुटे है. इसी कड़ी में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन (MK Stalin) ने राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की गुहार लगाई है. एमके स्टालिन ने राहुल गांधी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे अध्यक्ष पद न छोड़ने का आग्रह किया. इस दौरान राहुल गांधी ने तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की जीत के लिए स्टालिन को बधाई दी. सोनिया गांधी ने भी स्टालिन को बधाई दी.
मंगलवार को राहुल को मनाने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला ने राहुल से उनके आवास पर मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी अपने फैसले पर कायम, पार्टी को दिया 1 महीने का समय, संसद में जिम्मेदारी लेने को तैयार
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी से कहा गया है कि अभी पार्टी को नए विकल्प नहीं मिल रहे हैं. इस पर राहुल गांधी ने पार्टी के एक बड़े नेता से कहा है कि आप एक महीना ले लीजिए, लेकिन मेरा विकल्प ढूंढ लीजिए. उन्होंने कहा है कि मैं पद छोड़ने के लिए मन बना चुका हूं.
राहुल गांधी ने साफ किया कि मैं संसद में जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, लेकिन पार्टी एक महीने के भीतर नया अध्यक्ष चुन ले. राहुल ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी को इन सभी से दूर रखना चाहिए, किसी भी हालत में प्रियंका मेरी जगह अध्यक्ष नहीं बनेंगी.