Diwali 2020: केंद्र का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, उत्पादन से जुड़े 10 क्षेत्रों को प्रोत्साहन राशि देने पर लगाई मुहर

कोरोना महामारी के चलते देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे निपटने और आर्थिक हालात को सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समय-समय कई बड़े फैसले लेकर लोगों को राहत देने का काम कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं.

प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 11 नवंबर. कोरोना महामारी के चलते देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे निपटने और आर्थिक हालात को सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समय-समय कई बड़े फैसले लेकर लोगों को राहत देने का काम कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में दिवाली (Diwali 2020) से पहले आज हुई कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं. सरकार के फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी. जावड़ेकर ने बताया कि उत्पादन से जुड़े 10 क्षेत्रों को प्रोत्साहन राशि देने के फैसले पर सरकार ने मुहर लगाई है.

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. मोदी सरकार ने आज ये फैसला लिया है कि 10 उत्पादन के प्रमुख क्षेत्रों में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. राशि लगभग दो लाख करोड़ रुपए दी जाएगी। इससे उत्पादन, निर्यात और रोज़गार बढ़ेगा. यह भी पढ़ें-7th Pay Commission: मोदी सरकार ने बदला एक और नियम, इन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

ANI का ट्वीट-

वहीं प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार केंद्र की तरफ से जो प्रोत्साहन राशि दी जाएगी वह दो लाख करोड़ रुपये की होगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने यह निर्णय आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रहकर किया है. यह राशी इलेक्ट्रोनिक-टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट, ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट, टेलिकॉम नेटवर्किंग सहित सोलर, एलईडी सेक्टर को मिलेगी.

Share Now

\