Diwali 2019: अयोध्या में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो फिर उसको छोड़ता नहीं
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जारी 'दीपोत्सव' समारोह में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो फिर उसको छोड़ता नहीं...आज भारत उस स्थिति में पहुंच चूका है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से इस ऐतिहासिक 'दीपोत्सव' में शामिल होने के लिए आह्वान किया था.
Diwali 2019: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जारी 'दीपोत्सव' समारोह में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा- भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो फिर उसको छोड़ता नहीं...आज भारत उस स्थिति में पहुंच चूका है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से इस ऐतिहासिक 'दीपोत्सव' में शामिल होने के लिए आह्वान किया था.
उन्होंने लिखा, 'यह भव्य और दिव्य दीपोत्सव, तमस को दूर करने वाला तथा समाज के सभी वर्गों को प्रभु श्रीराम जी के आदर्शों से एकात्म स्थापित करने वाला है. मैं आव्हान करता हूं कि इसमें शामिल होकर सामाजिक समरसता के प्रतीक, समाज और परिवार के लिए आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम से एकाकार हों.
वहीं इस ट्वीट से पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जो इस प्रकार है- 'प्रभु श्रीराम सबके हैं. निषादराज, शबरी, गिद्धराज जटायु से लेकर गिरिजनों तक, इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. प्रभु श्रीराम उत्तर में हिमाच्छादित हिमालय से लेकर दक्षिण के समुद्र तट तक और पूर्व में ब्रह्मपुत्र घाटी से लेकर राजस्थान के थार मरूस्थल तक सर्वमान्य हैं.'
यह भी पढ़ें- Diwali 2019: अयोध्या में आज धूमधाम से दीपोत्सव मनाएगी योगी सरकार, 5 लाख 51 हजार दीप जलेंगे
बता दें कि इस 'दीपोत्सव' के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 226 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इस समारोह में राम, सीता और लक्ष्मण की अगवानी करते हुए योगी आदित्यनाथ खुद अपने हाथों से आरती वंदन भी करेंगे. इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर और प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद हैं.