कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कसा तंज, पीएम मोदी को होना चाहिए क्वॉरंटीन, अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं की रिपोर्ट आ चुकी है कोरोना पॉजिटिव
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो जारी कर कहा कि वहीं अमित शाह करोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले वे कई अधिकारी से मिले. वे अधिकारी भी पीएम मोदी के संपर्क में आये होगे. ऐसे में चाहिए कि वे क्वारंटाइन हो. लेकिन देखा जा रहा है कि एक आम इन्सान जब कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया जाता है. ऐसे में उनका पीएम मोदी से अनुरोध है कि वे भूमि पूजन अभी ना करे
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के नेताओं को एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन करने जाने पर सवाल उठाया है. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ ही अमित शाह (Amit Shah) कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. ऐसे में ये सभी लोग पीएम मोदी (PM Modi) के संपर्क में आए होगे. इसलिए उनका पीएम मोदी से उनका अनुरोध है कि वे भूमि पूजन के मुहूर्त को टाल दें और खुद क्वॉरंटीन हो जाए.
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो जारी कर कहा कि वहीं अमित शाह (Amit Shah) करोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले वे कई अधिकारियों से मिले होंगे. वे अधिकारी भी पीएम मोदी के संपर्क में आये होगे. ऐसे में चाहिए कि प्रधानमंत्री खुद क्वॉरंटीन हो जाए. लेकिन देखा जा रहा है कि एक आम इन्सान जब कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके पूरे परिवार को क्वॉरंटीन कर दिया जाता है. ऐसे में उनका पीएम मोदी से अनुरोध है कि वे भूमि पूजन अभी ना करे, बल्कि भूमि पूजन का मुहुर्त वे टाल दें तो अच्छा रहेगा. यह भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित, मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती
दिग्विजय सिंह की एक दूसरा ट्वीट:
बता दें कि मोदी कैबिनेट में अब तक अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है. वहीं बुधवार को उनके कैबिनेट में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए वेदान्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इन इन नेताओं से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.वहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.