देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल : दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि देश का हर वर्ग मौजूदा केंद्र सरकार से नाराज है और इस सरकार के खिलाफ असंतोष है.

(Photo: IANS)

छतरपुर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि देश का हर वर्ग मौजूदा केंद्र सरकार से नाराज है और इस सरकार के खिलाफ असंतोष है. हाल ही में हुए उपचुनावों के नतीजे इस बात की गवाही देते हैं कि देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है. पूर्व सांसद और समन्वय समिति के सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी के टौरिया हाउस में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए दिग्विजय ने कहा, "वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ देश के हर वर्ग में असंतोष है, क्योंकि इस सरकार की नीतियों ने समाज को बांटने का काम किया है. बीते चार साल के कार्यकाल में जो हुआ, उसका प्रभाव अब दिखने लगा है, उपचुनाव के नतीजे भाजपा के खिलाफ बनते माहौल का प्रमाण है."

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, "राज्य में कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया है, यह समिति सभी जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर सभी से चर्चा कर एकजुट होकर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर रही है."

भाजपा द्वारा राम मंदिर के निर्माण का वादा किए जाने के सवाल पर सिंह ने उलटवार करते हुए कहा, "पहले रामलला की पूजा पुराने ढांचे में ही सही, होती तो थी. मगर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेताओं ने उस ढांचे को गिराकर रामजी को पंडाल में ला दिया. इन्हें तो सिर्फ मंदिर के नाम पर राजनीति करनी है."

वहीं, सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा, "कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और वे वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं. लिहाजा, राज्य में आगामी चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बननी तय है."

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के सभी नेताओं में आपसी समन्वय बनाने के लिए समिति बनाई है, जो जिलों में पहुंचकर नेताओं से संवाद कर रही है. पहले चरण में बुंदेलखंड के तीन जिलों- टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में लगातार बैठकें होनी हैं. टीकमगढ़ व छतरपुर में दो बैठकें हो चुकी हैं, शनिवार को पन्ना में बैठक होगी.

Share Now

\