Dharmendra Pradhan Oath: ओडिशा के बीजेपी के कद्दावर नेता धर्मेंद्र प्रधान तीसरी बार बने मंत्री-Video

अपने 56वें ​​जन्मदिन से लगभग 15 दिन पहले भाजपा के कद्दावर नेता धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में लगातार तीसरी बार वापसी की.

Credit -Twitter -X

भुवनेश्वर, नौ जून अपने 56वें ​​जन्मदिन से लगभग 15 दिन पहले भाजपा के कद्दावर नेता धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में लगातार तीसरी बार वापसी की.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में प्रधान का एक बार फिर मंत्री बनना काफी मायने रखता है, क्योंकि वे तीसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले ओडिशा के एकमात्र नेता बन गए हैं.

डॉक्टर और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान के पुत्र धर्मेंद्र का जन्म 26 जून 1969 को हुआ था.धर्मेंद्र प्रधान को पूरे देश में ‘उज्ज्वला पुरुष’ के रूप में प्रसिद्धि मिली है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, प्रधान ने मोदी की ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए गए. यह भी पढ़े :Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड अंतर से जीतनेवाले शिवराज सिंह चौहान पहली बार बने केंद्रीय मंत्री-Video

देखें वीडियो :

धर्मेंद्र प्रधान ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया है. वह 2014 में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल हुए और बाद में उन्हें 2017 में कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया गया. 31 मई, 2019 को प्रधान ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपना लगातार दूसरा कार्यकाल शुरू किया.पेट्रोलियम मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्रधान ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.

प्रधान के लिए इस बार केंद्र में मंत्री बनना और भी अधिक उत्साहजनक साबित हो रहा है, क्योंकि भाजपा ओडिशा में पहली बार सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान बीजद के संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास को हराकर संबलपुर लोकसभा सीट से चुने गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\