Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री (सीएम) के नाम को लेकर आज मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के नेता और विधायक मिलकर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार का चयन करेंगे. बीजेपी की यह बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम की मौजूदगी में होगी. बैठक के बाद महाराष्ट्र में पिछले करीब 11 दिन से चल रहा सस्पेंस खत्म हो जाएगा.
फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे:
बैठक में सीएम पद को लेकर किसके नाम पर मुहर लगती है. फिलहाल कुछ घंटों के बाद ही पता चल जायेगा. लेकिन देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहा है, लेकिन कुछ अन्य नेताओं का नाम भी चर्चा में है. हालांकि फडणवीस पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनके अनुभव को देखते हुए उनका नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है. यह भी पढ़े: Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी
मुंबई में 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ:
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भले ही अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सीएम पद के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 5 दिसंबर यानी कल मुंबई के आज़ाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
BJP आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है:
महाराष्ट्र में विधायक दल का आज नेता चुनने के बाद महायुति (बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का गठबंधन) के नेता राजभवन जाकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. ताकि औपचारिक रूप से सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो सके
महायुती में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. महायुति की बात करें तो भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी) ने 20, कांग्रेस ने 16, एनसीपी (शरद पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की है.