TMC सासंद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में बताया- 13 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण का शिकार

बाल यौन शोषण रोकथाम (संशोधन) विधेयक 2019 बुधवार को राज्यसभा से पास हो गया. इससे पहले राज्यसभा में विधेयक पर हुई चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने साथ 13 साल की उम्र में हुए यौन अपराध की एक घटना का जिक्र किया. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इस बात को वे अब 58 साल की उम्र में सार्वजनिक तौर पर कह रहे हैं.

डेरेक ओ ब्रायन (Photo Credits-ANI)

बाल यौन शोषण रोकथाम (संशोधन) विधेयक 2019 बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) से पास हो गया. इससे पहले राज्यसभा में विधेयक पर हुई चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने अपने साथ 13 साल की उम्र में हुए यौन अपराध की एक घटना का जिक्र किया. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इस बात को वे अब 58 साल की उम्र में सार्वजनिक तौर पर कह रहे हैं. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 13 साल की उम्र में टी-शर्ट और शॉर्ट पैंट पहन कर टेनिस (Tennis) प्रैक्टिस करने के बाद मैं एक भीड़-भाड़ वाली बस में चढ़ा. उन्होंने बताया कि मेरा यौन उत्पीड़न (Sexually Molested) किया गया था. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि एक लड़के के शॉर्ट्स पर एक अनजनान शख्स द्वारा हस्तमैथुन करने के लिए यह एक पर्याप्त कारण था.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि जब तक मैंने इसके बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया तब तक मैं इसके बारे में बात नहीं करता था. उन्होंने कहा कि हमें लोगों तक पहुंचने के लिए इस मंच का उपयोग करने की आवश्यकता है. जितने अधिक लोग इसके बारे में बात करेंगे, उतने ही बच्चे बच जाएंगे. उन्होंने कहा कि आइए इस जघन्य अपराध (Heinous Crime) की रोकथाम की दिशा में काम करें. यह भी पढ़ें- POCSO बिल राज्यसभा से पास, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोली- देश में 6.20 लाख यौन अपराधी

बता दें कि राज्यसभा ने बुधवार को पॉक्सो संशोधन विधेयक पारित कर दिया जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को परिभाषित करते हुए बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में मृत्यु दंड का भी प्रावधान किया गया है.

Share Now

\